विकासनगर : देहरादून जिले के चकराता त्यूणी मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन गहरी खाई में गिर गिया। हादसे में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. एसडीआरएफ ने घायल का रेस्क्यू किया. घायल चालक की गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पिकअप वाहन के खाई में गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने एसडीआरएफ को दी थी. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई. एसडीआरएफ ने तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाते हुए गहरी खाई से वाहन चालक का रेस्क्यू किया।
जानकारी के मुताबिक, वाहन करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा था. घायल चालक को स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से रेस्क्यू किया गया. इस दौरान मौके पर ही घायल को 108 सेवा के मेडिकल स्टाफ ने प्राथमिक उपचार दिया और जिला अस्पताल के लिए ले गए. घायल की पहचान बहादुर छेत्री उम्र 35 वर्ष के रूप में की गई है।