सहसपुर: धर्मावाला पुलिस टीम ने नशे की बिक्री एवं रोकथाम विरुद्ध अभियान में 253 आवैध चरस और 5 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया है।
धर्मावाला पुलिस चौकी प्रभारी रजनीश कुमार सैनी के द्वारा बताया गया कि पुलिस टीम लगातार उच्च अधिकारियों के निर्देशन में नशे के विरुद्ध अभियान चलाए हुए हैं 21 अगस्त की शाम को टीमली धर्मावला के बीच पीर मजार के पास पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों अभियुक्त शाहरुख उर्फ राजा पुत्र फारुख उम्र 30 वर्ष और अभियुक्त इकरार पुत्र इकराम उम्र 28 वर्ष दोनों निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर के पास से 253 ग्राम अवैध चरस और 5 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
चौकी प्रभारी राजनीश कुमार सैनी के द्वारा बताया गया कि अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/ 20 एनडीपीएस तथा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा। पुलिस टीम में उप निरीक्षक रजनीश कुमार सैनी चौकी प्रभारी धर्मावाला, उप निरीक्षक ओमवीर सिंह थाना सहसपुर,कॉन्स्टेबल नरेश पंत ,कॉन्स्टेबल नवीन,कांस्टेबल संदीप शामिल रहे।