News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार कर कराया अकाउंट फ्रीज

ऋषिकेश पुलिस ने बरेली उत्तर प्रदेश से ऋषिकेश में स्मैक सप्लाई करने वाले नशे के सौदागर को गिरफ्तार कर आरोपित के बैंक एकाउंट में जमा 10 लाख रुपये को फ्रीज करवा दिया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि जनपद को नशा मुक्त करने व मादक पदार्थों अवैध शराब,स्मैक, चरस, गांजा आदि तस्करों के विरुद्ध चौकी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गठित टीम ने आरोपित रेखा साहनी पत्नी सुरेंद्र साहनी निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून को 6.05 ग्राम अवैध स्मैक और इससे कमाए गए ₹2870 के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत किया था।

पुलिस पूछताछ रेखा साहनी ने बताया था कि वह स्मैक बरेली, उत्तर प्रदेश निवासी साजिद हुसैन नाम के व्यक्ति से खरीदती है और उसका भुगतान साजिद के बैंक अकाउंट में करा देती है। विवेचना में उस व्यक्ति और उसके बैंक अकाउंट की जानकारी की गई तो उक्त तथ्यों का खुलासा हुआ है।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश ने बताया कि आरोपित साजिद हुसैन के संबंध में समस्त जानकारी प्राप्त कर उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। साजिद की गिरफ्तारी के बाद विवेचना अधिकारी/गठित टीम ने साजिद हुसैन के बैंक अकाउंट को बैंक के माध्यम से फ्रीज करा दिया गया। इसमें नशा तस्करी से संबंधित लगभग ₹10 लाख की धनराशि जमा है। आरोपित साजिद हुसैन को बरेली, उत्तर प्रदेश से धारा-29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।

error: Content is protected !!