मसूरी: 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप करने वाले आरोपी को मसूरी पुलिस ने पकड़ लिया है. आरोपी का नाम आदित्य है, जो यूपी के बिजनौर जिले के हल्दौर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी को उसके गांव से ही गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने मसूरी के एक होटल में नाबालिग लड़की से रेप किया है और बाद पीड़िता को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया था, जो शिकायत के करीब 24 घंटे बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा।
मसूरी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिगपाल सिंह बताया कि पीड़िता की मां ने इस मामले में लिखित शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी 16 साल की बेटी को आरोपी आदित्य गांव से बहला-फुसलाकर मसूरी ले आया है, जहां उसने होटल में उनकी बेटी के साथ रेप किया और फिर उसे छोड़कर भाग गया. पुलिस के मुताबिक उन्होंने तत्काल इस मामले में एक्शन लिया और आरोपी के खिलाफ पॉक्सो और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
प्रभारी निरीक्षक दिगपाल सिंह ने बताया कि एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर आरोपी को पकड़ने के लिए एसएसआई गुमान सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम गठित की, जिसे आरोपी की तलाश में लगाया गया. गठित टीम ने मुखबीर और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से आरोपी की लोकेशन निकाली. आरोपी की लोकेशन उसके गांव में मिली. एसएसआई गुमान सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम बिजनौर जिले में आरोपी के गांव पहुंचा, जहां से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया।