विकासनगर-डाकपत्थर पुलिस ने अलग स्थानों से एक स्मैक तस्कर को 5.30 ग्राम स्मैक के साथ तथा एक खाईबाड को सट्टा पर्ची व 1210 के साथ गिरफ्तार कर दोनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।
डाकपत्थर चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह गोसाई के द्वारा बताया गया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में नशे की बिक्री व रोकथाम और आवैध कार्यों की रोकथाम हेतु उच्च अधिकारियों के निर्देशन में अलग-अलग को पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
इसी क्रम में 22 अगस्त को पुलिस टीम द्वारा नदीम पुत्र नसीम उम्र 22 वर्ष निवासी नितिन टेंट हाउस के पास लाइन जीवनगढ़ थाना विकास नगर जनपद देहरादून को बाला सुंदरी मन्दिर के पास से 5.30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/ 21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया है।
पुलिस टीम द्वारा दूसरी कार्यवाही में विशाल नेगी पुत्र स्वर्गीय धन सिंह नेगी निवासी शिव मंदिर के पास जीवनगढ़ थाना विकासनगर जनपद देहरादून को जीवनगढ़ से सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए ,सट्टा पर्चा,रजिस्टर,पेन और कुल 1210 रुपये साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध 13 G एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह गोसाई के द्वारा बताया गया कि दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है और आज मंगलवार को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक अर्जुन सिंह गुसाईं चौकी प्रभारी डाकपत्थर, का0कानि0सोनू राम, का0तेजपाल, का0सन्दीप शामिल रहे।