विकासनगर: पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को 3.30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ और वारंटीयो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया।
हरबर्टपुर चौकी इंचार्ज वैभव गुप्ता के द्वारा बताया गया किदिनांक 23 अगस्त को चैकिंग के दौरान रात्रि करीब 11:30 बजे आसनबाग क्षेत्र में कब्रिस्तान के पास एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से घूमता हुआ मिला पूछताछ करने पर उसने अपना नाम धीरज ठाकुर पुत्र स्व0 रमेश चंद निवासी जस्सोवाला थाना सहसपुर उम्र 33 वर्ष बताया पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 3.30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है। अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अभियुक्त तथा माल को मा0 न्यायालय में पेश किया गया।
वहीं दूसरे मामले में चौकी प्रभारी वैभव गुप्ता के द्वारा बताया गया कि वारंटीयो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 24 अगस्त 2021 को मा0 न्याया0 JM विकासनगर के वा0सं0-858/17 धारा-138 NI Act C वारंटी मनीष कुमार पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश निवासी ग्राम फतेहपुर तहसील विकासनगर कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 में पेश किया गया।
पुलिस टीम ने हरबर्टपुर चौकी प्रभारी वैभव गुप्ता, कॉन्स्टेबल अमित, कॉन्स्टेबल प्रवीण ,कॉन्स्टेबल सरवन और कॉन्स्टेबल मोहन शामिल रहे।