News India24 uk

No.1 News Portal of India

ऋषिकेश में 24 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार एक फरार

ऋषिकेश: शहर में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 24 पेटी शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है. शराब तस्करी के आरोप में एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. जबकि एक अभियुक्ता मौके से फरार होने में कामयाब रही।

अमित कुमार रोड चौकी प्रभारी निरीक्षक आईएसबीटी ऋषिकेश ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे पुलिस टीमें गठित कर कोतवाली ऋषिकेश की सीमाओं पर व शहर में मुख्यतः स्थानों को चिन्हित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अलग-अलग दो जगह छापेमारी की जिसमें एक व्यक्ति गली नंबर 19 के अंदर अवैध रूप से शराब की बिक्री करता हुआ पाया गया आरोपी की पहचान अभियुक्त गुरदयाल सिंघल पुत्र मदनलाल सिंघल निवासी गली नंबर 19 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश के रूप में हुई आरोपी के पास से 5 पेटी (240 पव्वे) अंग्रेजी शराब 8pm व्हिस्की बरामद हुई अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर कोर्ट में पेश किया गया।

वही मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि अन्य जगह गली नंबर 18 में शांति देवी पत्नी गुरुचरण अपने घर की गैलरी में अंग्रेजी शराब की बिक्री कर रही है सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा शांति देवी के घर पर दबिश दी गई तो शांति देवी पुलिस को आता देख मौके से फरार हो गई। शांति देवी के घर से 19 पेटी अंग्रेजी शराब भिन्न-भिन्न ब्रांड की बरामद की गई है। आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्ता शांति देवी को अभियोग में वांछित किया गया है।

पुलिस द्वारा आरोपियों की पहचान गिरफ्तार अभियुक्त गुरदयाल सिंघल पुत्र मदनलाल सिंघल निवासी गली नंबर 19 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश और वांछित अभियुक्ता शांति देवी पत्नी गुरु चरण सिंह निवासी गली नंबर 18 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश के रूप में बताई गई।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्त गुरदयाल सिंघल और वांछित अभियुक्ता शांति देवी विरुध कोतवाली थाना में और भी कई अन्य मुकदमे पंजीकृत हैं।पुलिस टीम में ऋषिकेश आईएसबीटी चौकी प्रभारी अमित कुमार रोड ,कॉन्स्टेबल राधेश्याम,कांस्टेबल संदीप छाबड़ी,कॉन्स्टेबल तेज सिंह और कांस्टेबल चालक सुशील कुमार शामिल रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: