विकासनगर:डाकपत्थर पुलिस चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह गोसाई के द्वारा बताया गया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम एवं क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं/ असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु रवाना की गई ।पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23 अगस्त को अभियुक्त दानिश पुत्र खलील उम्र 30 वर्ष मुस्लिम बस्ती थाना विकासनगर जनपद देहरादून को पीठ बाजार डाकपत्थर के पास से 6 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/ 21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24 अगस्त को जेई क्लब तिराहा डाकपत्थर के पास से एक नफर अभियुक्त सुहेल पुत्र नसीम अहमद निवासी मदरसा वाली गली मुस्लिम बस्ती थाना विकासनगर देहरादून उम्र 31 वर्ष को एक अदद अवैध नाजायज खुखरी के साथ दोपहर में 03:35 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध चौकी हाजा पर धारा 25/4 आर्म्स एक्ट का अभियोग कायम/पंजीकृत किया गया ।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक अर्जुन सिंह गुसाईं चौकी प्रभारी डाकपत्थर , का0कानि0सोनू राम, का0तेजपाल, का0सन्दीप,अमित कुमार और रविंदर सिंह शामिल रहे।