News India24 uk

No.1 News Portal of India

बीड़ी व्यापारी के गोदाम पर छापे के बाद जांच में जुटी टीम कि बीडी विकासनगर कैसे पहुंची

विकासनगर- बीड़ी व्यापारी के गोदाम पर पड़े छापे के बाद वाणिज्य कर विभाग कानूनी राय ले रहा है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से रुड़की फर्म के यहां बीड़ी की खेप भेजी गई थी। यह विकासनगर कैसे पहुंची इस प्रकरण की जांच जारी है।

वाणिज्य कर विभाग व सचल दल ने शनिवार को नगर के एक बीड़ी व्यापारी के गोदाम पर छापा मारा था। इसमें 18 लाख रुपए कीमत की बीड़ी जब्त की गई। गोदाम में रखे माचिस व अन्य सामान की भी टीम ने जांच शुरू की।

व्यापारकर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर धर्मवीर सैनी ने बताया कि पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जनपद के बुलियान कस्बे से इस खेप को रुड़की स्थित एक फर्म के नाम से भेजा गया था। सामान रुड़की की बजाय सीधे विकासनगर पहुंच गया। यह जीएसटी नियमों के विरुद्घ है। इस पर कानूनी सलाह ली जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: