सेलाकुई-राजधानी देहरादून में गोली बाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है हर कुछ दिन बाद कहीं ना कहीं गोली कांड हो ही जाता है आखिर दबंगों को क्यों नहीं है प्रशासन का डर। कुछ ही महीनों में गोली बाजी की कई घटनाएं विकासनगर क्षेत्र में हो चुकी हैं और हाल ही में बिधौली क्षेत्र में हुई गोलीबाजी की घटना की अभी जांच भी पूरी ना हो पाई थी कि अब सेलाकुई क्षेत्र अंतर्गत में हुआ गोली कांड।
आपको बता दें कि बीते शुक्रवार की रात टोंस नदी के किनारे साईं स्क्रीनिंग प्लांट पर आवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली वाले और अवैध खनन करवाने वाले प्लांट संचालक के बीच में किसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया और प्लांट संचालकों ने ट्रैक्टर ट्रॉली वाले को थप्पड़ मार दिया बस फिर क्या था ट्रैक्टर ट्रॉली वालों के साथ अन्य कई ग्रामीण तभी प्लांट पर पहुंच गए और जमकर लात घूसे चलने लगे प्लांट पर खड़ी गाड़ी को भी उन लोगों ने तोड़ दिया तो प्लांट संचालक में से किसी एक ने पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ 2,3 राउंड फायर झोंक दीये गनीमत रही की गोली किसी को नहीं लगी।
फिर जब बात पुलिस में जाने कि आई तो अगले दिन प्लांट संचालकों ने अपने बिचौलियों को बीच बचाव में घुसा दिया और शनिवार को पूरा दिन ट्रैक्टर ट्रॉली वालों और प्लांट संचालकों के बीच बातचीत का दौर चलता रहा और आखिर में मामला यहां पर आकर टिक गया कि यदि हम फंसे तो तुम भी बच नहीं पाओगे बात सही भी है ट्रैक्टर ट्रॉली वाले भी तो नदी से अवैध खनन कर रहे थे और प्लांट संचालक प्लांट पर अवैध खनन का माल अपने प्लांट पर डलवा रहे थे चोर चोर मौसेरे भाई।
मामला शांत हो गया यह बात अलग है परंतु यदि गोली किसी को लग जाती फिर क्या होता और ऐसा भी नहीं है कि मामला पूरी तरह से सुलझ गया हो सूत्रों की अगर मानें तो पूरा मामला दबाव के चलते शांत हो पाया है हो सकता है जिस तरह से बिधौली क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व मामूली बात पर हुआ विवाद गोलीकांड में बदल गया था और कुछ दिन बीत जाने के बाद मामले ने बड़ा रूप ले लिया था वहां भी गनीमत यह रही थी बंदूक से निकली गोली से कोई हादसा नहीं हुआ था।
सेलाकुई थाना प्रभारी प्रदीप सिंह रावत से शनिवार को फोन पर जानकारी दी गई तो उनके द्वारा बताया गया कि दोनों ही पक्ष में से किसी ने भी पुलिस को तहरीर नहीं दी है यदि कोई तहरीर आती है तो पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी लेकिन जब मामला सबके संज्ञान में है और ग्रामीणों पर गोली चलाने की घटना भी कोई छोटी घटना नहीं है घटना एक बड़ी घटना का रूप ले सकती थी और शायद आगे चलकर ले भी ले तो इस पूरे मामले पर पुलिस प्रशासन के द्वारा स्वता ही संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे और दबंग खनन माफियाओं के हौसले भी बुलंद ना हो यदि प्रशासन के द्वारा अभी कोई कार्यवाही नहीं होती है तो दबंग खनन माफियाओं के द्वारा भविष्य में किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है और इतनी बड़ी घटना पर कोई कार्यवाही ना होते देख कर दूसरे दबंगों का भी हौसला बढ़ेगा।