News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस ने किया आवैध स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार

सहसपुर : धर्मावाला पुलिस ने नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस टीम ने 31 अगस्त की शाम को चेकिंग के दौरान दो को 10.35 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है ।मामले में आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।

धर्मावाला चौकी प्रभारी रजनीश कुमार सैनी के द्वारा बताया गया कि पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश अनुसार नशे की रोकथाम के लिए थाना चौकी क्षेत्र में पुलिस चेकिंग अभियान चलाए हुए है। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 31 अगस्त की शाम को टिमली में पीर बाबा की मजार के पास दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करने लगे जब पुलिस टीम द्वारा दोनों को घेर घोटकर पकड़ा गया तो वह बहुत घबराने लगे पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने अपना नाम अखलाक पुत्र नाजिम निवासी लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 20 वर्ष और अजमल पुत्र जहीर हसन निवासी चोर खाला लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर उम्र 26 वर्ष बताया। दोनों की तलाशी लेने पर से 5.20ग्राम अवैध स्नेक तथा 5.15 ग्राम स्मैक बरामद हुई पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अभियुक्तों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/ 21 एनडीपीएस तथा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।पुलिस टीम में धर्मावाला पुलिस चौकी प्रभारी रजनीश कुमार सैनी,का0 तेजवीर शामिल रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: