News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस ने किया चोरी की बाइक के साथ एक वाहन चोर को गिरफ्तार

सेलाकुई-थाना पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल प्लैटिना के साथ एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया।

सेलाकुई थाना प्रभारी प्रदीप सिंह रावत के द्वारा बताया गया कि दिनांक 02-09-22 को वादी जावेद खान पुत्र मोह्मद खान निवासी ग्राम कालसी थाना कालसी जनपद देहरादून ने थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी थी कि दिनांक 01-09-2022 को उसने अपनी मोटर साइकिल नंबर UA16-7351 प्लेटिना को सुबह फैबको कंपनी सेलाकुई के बाहर खड़ा की थी वह जब अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद शाम को कंपनी से बाहर आया तो वादी की मोटरसाइकिल उस स्थान पर नही थी जो किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम गठित कर बाइक की खोज पड़ताल शुरू कर दी।

पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर रात्रि में नाका लगाकर वाहन चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान अभियुक्त प्रेमपाल पुत्र लालाराम निवासी ग्राम मरैना थाना पुवायां जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी अलवर कॉलोनी सेलाकुई देहरादून उम्र 26 वर्ष को चोरी किये वाहन संख्या UA16-7351 प्लेटिना मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया पूछताछ के दौरान अभियुक्त प्रेमपाल ने बताया कि वह फैक्ट्री मे काम करता है तनख्वाह भी कम ही मिलती है जिससे उसके खर्चे पूरे नही हो रहे थे तब इसने फैबको कम्पनी के बाहर खडी मोटरसाइकिल चोरी करने और उसको बेचने की योजना बनाई जिस पर अभियुक्त द्वारा वादी की मोटरसाइकिल को चोरी किया गया।आज अभियुक्त उपरोक्त मोटरसाइकिल को पौंटा हिमाचल प्रदेश बेचने के लिए ले जा रहा था कि पुलिस ने इसको गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस टीम में उप निरीक्षक रतन सिंह बिष्ट,का0 त्रेपन सिंह,का0 बृजपाल सिंह,का0 मो0 इरशाद थाना सेलाकुई देहरादून शामिल रहे।

error: Content is protected !!