विकासनगर:उत्तराखंड राज्य को नशा मुक्त बनाने के परिपेक्ष वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर शंकर सिंह बिष्ट के द्वारा कोतवाली में उपस्थित चौकी प्रभारियों सहित कोतवाली के करीब 65 अधिकारी एवं कर्मचारी गणों को शपथ दिलाई गई कि “मैं कभी ड्रग्स का सेवन नहीं करूंगा व ड्रग्स का सेवन करने वालों में अपेक्षित सुधार लाऊंगा तथा ड्रग्स बेचने वालों के विरुद्ध शत प्रतिशत वैधानिक कार्यवाही करूंगा”।
कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि नशे पर लगाम लगाने के लिए उत्तराखंड पुलिस लगातार अभियान चला रही है। स्कूलों और कॉलेजों पर ध्यान केंद्रित करते हुए ड्रग्स के दुष्प्रभावों के बारे में नागरिकों विशेषकर युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। सभ्य समाज में नशे के लिए कोई जगह नहीं है। पुलिस द्वारा नागरिकों, विशेषकर युवाओं को मादक पदार्थों के खतरे से बचाने के लिए ड्रग्स तस्करों सहित इसमें संलिप्त अन्य के खिलाफ इसी प्रकार अभियान जारी रहेगा।