विकासनगर-डाकपत्थर पुलिस ने अलग स्थानों से एक स्मैक तस्कर को 5.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर दोनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।
डाकपत्थर चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह गोसाई के द्वारा बताया गया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में नशे की बिक्री व रोकथाम और आवैध कार्यों की रोकथाम हेतु उच्च अधिकारियों के निर्देशन में अलग-अलग को पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
इसी क्रम में गठित टीम द्वारा दिनांक 06.09.2022 को अभियुक्त मोहम्मद असलम पुत्र मोहम्मद अख्तर निवासी बद्दी मोहल्ला थाना विकास नगर जनपद देहरादून उम्र 19 वर्ष को बादी मोहल्ले के पास खाली मैदान से 5.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह गोसाई के द्वारा बताया गया कि अभियुक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/ 21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।पुलिस टीम में उप निरीक्षक अर्जुन सिंह गुसाईं चौकी प्रभारी डाकपत्थर, का0 धर्मेंद्र, का0तेजपाल, का0 रविन्द्र शामिल रहे।