विकासनगर-हरबर्टपुर पुलिस ने क्षेत्र में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को एक बाइक चोर को चोरी हुई बाइक के साथ चंद घंटों में किया गिरफ्तार।
चौकी प्रभारी वैभव गुप्ता ने बताया कि दिनांक 6 सितंबर को रात्रि 11:00 बजे हरबर्टपुर चौकी पर सूचना प्राप्त हुई कि कल्याणपुर शाहपुर निवासी सुंदर पुत्र सावला जिन्होंने 6 सितंबर को ही एक नई स्प्लेंडर प्लस खरीदी थी जिसे अज्ञात ने चोरी कर लिया है सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी हरबर्टपुर के नेतृत्व मे अलग अलग टीमें बनाते हुए पुलिस द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए महज चंद घंटों में बाइक चोर अनिल निवासी कल्याणपुर, उम- 29 को चोरी की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। चौकी प्रभारी वैभव गुप्ता ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में चौकी प्रभारी हरबर्टपुर वैभव गुप्ता, म0उ0नि0 नीमा रावत,का. प्रवीण, का. श्रीकांत मलिक, का. श्रवण, का त्रेपन शामिल रहे।