सहसपुर- धर्मावाला पुलिस ने एक अभियुक्त को 245 ग्राम आवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया।
धर्मवाला चौकी प्रभारी रजनीश कुमार सैनी ने बताया कि 8 सितंबर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि धर्मावाला चौक से टीमली की तरफ जंगल के रास्ते एक व्यक्ति चरस लेकर आ रहा है तभी चौकी प्रभारी रजनीश कुमार सैनी अपने साथ कॉन्स्टेबल भरतवीर को लेकर तुरंत निकल पड़े और आने वाले रास्ते पर टीम को अभियुक्त असलम पुत्र रसीद निवासी टीमली थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 38 वर्ष आता दिखाई दिया तो पुलिस टीम ने अभियुक्त को रोकना चाहा लेकिन अभियुक्त उल्टा वापस भागने की कोशिश करने लगा पुलिस टीम ने घेरघोट कर अभियुक्त को पकड़ा और उसकी तलाशी ली तो तलाशी में अभियुक्त असलम के पास से 245 ग्राम अवैध चरस बरामद की और अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय मे पेश किया गया।