News India24 uk

No.1 News Portal of India

कालसी में सार्वजनिक रास्ते पर अवैध कब्जों को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन

देहरादून: कालसी तहसील क्षेत्र के जोहड़ी गांव व पल्लवी गैस एजेंसी वाली बस्ती के लोगों के आने जाने वाले आम रास्ते पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने को लेकर 14 सितंबर 2022 को भारतीय पत्रकार जन समिति एवं ग्रामीणों द्वारा दिया उप जिलाधिकारी कालसी को एक ज्ञापन दिया।

तहसील कालसी क्षेत्र के अंतर्गत ही विगत पिछले कुछ दिनों से जोहड़ी गांव और पल्लवी गैस एजेंसी बस्ती के लोगों का जो आम पैदल रास्ता है उस पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से निर्माण कार्य कर कब्जा किया जा रहा है ग्रामीणों ने जब इस बाबत पर राजस्व विभाग के क्षेत्र पटवारी से जानकारी जुटाई तो राजस्व नक्शे के आधार पर पटवारी का कहना है इस आम रास्ते की चौड़ाई लगभग दो से तीन मीटर है जबकि अवैध कब्जों के चलते वर्तमान में रास्ते की चौड़ाई 1 मीटर भी नहीं रह गई है । इस प्रकरण को लेकर ग्रामीणों के साथ ज्ञापन देने आए भारतीय पत्रकार जन समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह का कहना है कि यदि क्षेत्र में इस तरह अवैध कब्जे होते रहे तो आने वाले समय में ग्रामीणों को चारा- पत्ती एवं अपने पशुओं को कहां से लेकर जाएंगे । वही स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों में इसको लेकर आक्रोश है ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र के लोगों को आवाजाही करने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ज्ञापन में अवैध कब्जों को लेकर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। ज्ञापन देने वाले लोगों द्वारा नायब तहसीलदार से वार्ता करने पर इस उनके द्वारा इस अवैध कब्जों के इस प्रकरण पर त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया और कानूनगो तथा क्षेत्रीय पटवारी को तत्काल निर्माण कार्य को रोकने व कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
ज्ञापन देने वालों में भारतीय पत्रकार जन समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, प्रदेश सचिव पूरन सिंह, जिला अध्यक्ष भरत सिंह चौहान, वीरेंद्र सिंह जौनसारी, रविंदर वर्मा, रमेश चौहान, वीर सिंह चौहान, जयपाल सिंह चौहान, माया सिंह सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!