News India24 uk

No.1 News Portal of India

पोते की मौत के सदमे में दादा ने लगाई फांसी

सहसपुर-वासु के दादा संतराम (वासु के दादा का बड़ा भाई) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खादर में आसन नदी किनारे पॉपलर के पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया।शनिवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को लोग घास काटने खादर में गए हुए थे। जहां लोगों ने पेड़ से लटका हुआ संतराम (60) पुत्र फग्गू सिंह का शव लटकते हुए देखा। यह देख लोग दंग रह गए।

उन्होंने इसकी जानकारी सभावाला चौकी प्रभारी जयवीर सिंह को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को उतरवाकर कब्जे में ले लिया। शव को उतारने पर पता चला कि कमीज को ही ऐंठकर गले में फंदा बना दिया गया था।

बताया जा रहा है कि संतराम वासु के लापता होने के बाद से ही सदमे में था। चौकी प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि पोते की मौत से दुखी होकर संतराम ने यह कदम उठाया। संतराम वासु के दादा के बड़े भाई थे। विधायक प्रतिनिधि रवि कश्यप ने बताया कि वासु के साथ ही संतराम का पोता विक्की भी नदी में बह गया था।

संतराम ने विक्की को तो बचा लिया, लेकिन छोटे भाई के पोते (वासु) को नहीं बचा सके। उनकी आंखों के सामने ही वासु लापता हो गया। उन्होंने बताया कि देर रात का एसडीआरएफ के जवानों ने ग्रामीणों के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया। देर रात शव बरामद हो गया।

जब संतराम घर नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश शुरू हुई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। वासु के अंतिम संस्कार होने के बाद फिर से उनकी खोजबीन शुरू हुई। जिस पर शव नदी किनारे खादर से बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि छोटे भाई के पोते को न बचा पाने के चलते बेहद दुखी थे।

error: Content is protected !!