News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस ने किया शराब तस्कर को 84 बोतल अंग्रेजी शराब और पचास हजार नगद के साथ गिरफ्तार

सहसपुर: धर्मावाला पुलिस ने एक शराब तस्कर को हरियाणा र्माका की 84 बोतल अंग्रेजी शराब से भरी कार और नगद ₹50000 के साथ किया गिरफ्तार।

धर्मावाला चौकी प्रभारी भरत सिंह रावत के द्वारा बताया गया कि त्योहारों के दिनों में शराब तस्करी ज्यादा बढ़ जाती है इसी के मद्देनजर शराब तस्करी की रोकथाम के लिए एक टीम का गठन किया गया जिसमें 18 अक्टूबर की शाम को धर्मावाला चौक पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तो इसी दौरान कुल्हाल की तरफ से एक कार वोक्सवैगन ग्रे रंग -UK07BD-4215 पुलिस चेकिंग को देखते हुए तेज गति से जिला पंचायत के बेरीकेट्स को टक्कर मारते हुए निकल गई तभी चौकी प्रभारी भरत सिंह रावत अपने साथ कांस्टेबल मनोज भारती को लेकर अपनी निजी कार से पीछा करने निकल पड़े और बमुश्किल प्रतीतपुर धर्मावाला चौक से कुछ ही दूरी पर मंदिर के पास इसी तरह उक्त कार को रोक लिया गया और जब कार की चेकिंग की गई तो कार में 7 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा ब्रांड (पांच पेटी इंपीरियल ब्लू 2 पेटियां रॉयल ग्राइंडर कुल 84 बोतल) कुल कीमत 63000 रुपए और नगद ₹50000 बरामद हुए पुलिस टीम के द्वारा जब अभियुक्त से पूछताछ की गई तो अभियुक्त ने अपना नाम महेंद्र पाल पुत्र मिट्ठू राम निवासी अकालगढ़ थाना पुरवाला जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 36 वर्ष बताया गया।

चौकी प्रभारी भरत सिंह रावत के द्वारा बताया गया अभियुक्त से बरामद 7 पेटी (पांच पेटी इंपीरियल ब्लू 2 पेटी रॉयल ग्रैंड कुल 84 बोतल हरियाणा ब्रांड) तथा 1 कार तथा ₹50000 को जब्त कर अभियुक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया और अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

error: Content is protected !!