सहसपुर: धर्मावाला पुलिस ने गश्त के दौरान दो युवकों को एक-एक आवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ 25/4 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है।
30 अक्टूबर को चौकी प्रभारी भरत सिंह रावत पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान घूम रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को चेकिंग के लिए रोका गया तो उक्त दोनों अभियुक्तों के पास से एक एक अवैध चाकू बरामद हुआ पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम युसूफ पुत्र बशीर निवासी चांदचक थाना सहसपुर उम्र 20 वर्ष और फुरकान पुत्र हबीब निवासी माजरी थाना सहसपुर उम्र 28 वर्ष बताया को एक – एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को उनके अपराध के बारे में जानकारी देते हुएअन्तर्गत, पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ 25/4 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक भरत सिंह रावत चौकी प्रभारी धर्मावला,कांस्टेबल नीरज और कांस्टेबल संदीप शामिल रहे।