News India24 uk

No.1 News Portal of India

सहसपुर पुलिस ने दहेज हत्या के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

सहसपुर थाना पुलिस ने छापेमारी कर विवाहिता की हत्या के मामले में फरार चल रहे पति को गिरफ्तार कर आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

दो नवंबर को थाना सहसपुर पर वादी महेश राणा पुत्र श्री उदय सिंह राणा ग्राम शंकरपुर थाना सहसपुर ने अभियुक्त सौरभ ठाकुर (पति),बलबीर सिंह (ससुर ),अनीता ठाकुर (सास),गौरव ठाकुर (देवर), सोनी रावत (ननंद ), परिपूर्ण (नंदोई ) के द्वारा अपनी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करना तथा मांग पूरा ना होने पर दहेज हत्या कर देने के संबंध में दिया जिस पर तत्काल थाना सहसपुर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 326 /22 धारा आईपीसी 304B/ 498A आईपीसी 3/4 दहेज अधिनियम पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर द्वारा की जा रही है। विवेचना में अभियुक्त के विरुद्ध साक्ष्य संकलन की कार्रवाई करने पर पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तारी हेतु विवेचक द्वारा थाना सहसपुर को अधिकार पत्र जारी किया गया गठित पुलिस टीम उपनिरीक्षक ओमवीर सिंह चौकी प्रभारी सभावाला और कॉन्स्टेबल नीरज शुक्ला द्वारा जिस क्रम में दिनांक 6.11.22 में फरार चल रहे मृतक के पति सौरभ ठाकुर पुत्र बलबीर सिंह निवासी ग्राम कृषाली थाना राजपुर देहरादून उम्र 24 (मृतका का पति) को गिरफ्तार किया अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: