News India24 uk

No.1 News Portal of India

वेब सीरीज का झांसा देकर दो युवकों ने युवती से बनाए अप्राकृतिक यौन संबंध

विकासनगर:सोशल मीडिया में वेब सीरीज बनाने के लिए कलाकारों की तलाश की सूचना डालने वाले के झांसे में एक युवती फंस गई। उसने युवती को अपने पास बुलाया और दोस्त के साथ एकांत स्थान पर ले गया। उसके साथ जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाए। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी और उसका साथी पकड़ से बाहर हैं।

घटना देहरादून जिले की है। यहां विकासनगर कोतवाली के तहत डाकपत्थर में दो व्यक्तियों ने एक युवती को वेब सीरीज में मुख्य रोल देने और पैसे का लालच देकर छेड़छाड़ की है। पीड़ित युवती की तहरीर पर जांच के बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ छेड़छाड़, अप्राकृतिक कृत्य, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने पर मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक दो नवंबर को ज्ञान सिंह नाम के व्यक्ति ने इंटरनेट मीडिया पर वेब सीरीज बनाने के संबंध में एक पोस्ट डाली। इसमें रोल के इच्छुक लोगों को संपर्क करने को कहा। उक्त पोस्ट को देख क्षेत्र की एक युवती उनके झांसे में आ गई। युवती का आरोप है कि ज्ञान सिंह व पंजाब सिंह उसे झूला पुल डाकपत्थर में ले गए। वहां एकांत में उससे छेड़छाड़ की।युवती का आरोप है कि पैसों का लालच देकर उन्होंने उससे पहले छेड़छाड़ की और फिर उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए। किसी को बताने पर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के अनुसार दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!