विकासनगर: पछवादून की एक जाने-माने स्कूल द्वारा नवंबर दिसंबर के माह में स्कूल ड्रेस चेंज करने के मामले में न्यूज़ इंडिया 24 पर खबर को प्रमुखता से उठाया गया इसका संज्ञान जिला शिक्षा अधिकारी ने गंभीरता से लिया और स्कूल को नोटिस जारी करने की बात भी कही।
आपको बता दें कि विकासनगर के ब्राइट एंजल स्कूल ने अभिभावकों की जेब पर डाका डालने के लिए सत्र के बीच यानी नवंबर दिसंबर के माह में छात्र-छात्राओं की ड्रेस बदल डाली और छात्रों पर नई ड्रेस खरीदने का दबाव बनाया जाने लगा यहां तक की स्कूल की डायरेक्टर के द्वारा बच्चों को यह कह दिया गया कि यदि बच्चों ने स्कूल की नई ड्रेस नहीं खरीदी तो उनको एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाएगा और ड्रेस के लिए भी स्कूल ने दुकान निर्धारित की हुई है जिसका एड्रेस स्कूल की द्वारा छात्रों को दिया जा रहा है। अब बीच सत्र में अभिभावक करे तो करे क्या वैसे ही लोग महंगाई और मंदी के दौर से जूझ रहे हैं और ऊपर से बेलगाम हुए निजी स्कूलों की मनमानी से लोगों की कमर टूट रही है।
अभिभावकों की समस्या को देखते हुए न्यूज़ इंडिया 24 खबर को प्रमुखता से उठाया था इसका संज्ञान वर्तमान चार्ज में जिला शिक्षा अधिकारी एसएस बिष्ट ने ले लिया है जिस पर उनके द्वारा कहां गया कि किसी भी सूरत में स्कूल बीच सत्र में छात्रों की ड्रेस चेंज नहीं कर सकता है यदि स्कूल को ड्रेस चेंज करनी है तो वह नए सत्र से ही की जा सकती है उसके लिए भी अभिभावकों को 3 माह पूर्व सूचना देनी होगी और साथ ही स्कूल की ड्रेस बदलने से पहले शिक्षा विभाग को ड्रेस बदलने की प्री सूचना देनी होगी। जिला शिक्षा अधिकारी एसएस बिष्ट ने कहा कि इस संबंध में स्कूल को विभाग की तरफ से नोटिस जारी किया जाएगा और अभिभावकों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।