News India24 uk

No.1 News Portal of India

10000 के इनामी गैंगस्टर को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

देहरादून: एसटीएफ ने 10 हजार का इनामी वांछित गैंगस्टर को सहारनपुर से गिरफ्तार किया. इनामी और गैंगस्टर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसटीएफ की सभी टीमों द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार छापेमारी की जा रही है. साथ ही एसटीएफ पिछले 2 सप्ताह में अब तक 6 कुख्यात गैंगस्टर को गिरफ्तार कर चुकी है.

एसटीएफ द्वारा कई सालों से कुख्यात वांछित अपराधियों को चिन्हित करते हुए उनकी सूची तैयार की गई है और सिलसिलेवार उनकी गिरफ्तारी के लिए अपनी सभी टीमों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में दबिश देने के लिए रवाना किया है. जिसका परिणाम है की अभी तक 6 कुख्यात गैंगस्टर अपराधी एसटीएफ की गिरफ्त में आ चुके हैं.

इसी क्रम में एसटीएफ की टीम ने थाना कनखल से शातिर गो-तस्कर इकराम उर्फ लाला को गिरफ्तार किया है, जिस पर 10,000 का इनाम घोषित था, इकराम लंबे समय से जनपद हरिद्वार से वांछित चल रहा था और सहारनपुर में रह रहा था. एसटीएफ की टीम द्वारा सहारनपुर जनपद में भिन्न-भिन्न स्थानों में उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई. जिसके बाद उसकी खाता खेड़ी सहारनपुर से गिरफ्तारी की गई है. पुलिस अधीक्षक एसटीएफ चंद्र मोहन सिंह ने बताया गया कि अभियुक्त शातिर पशु तस्कर है. जिसके खिलाफ सहारनपुर, हरियाणा, हरिद्वार में कई पशु चोरी और गो-तस्करी के आपराधिक मामले दर्ज हैं.

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: