News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस खेल महाकुंभ का 14 दिसंबर को शुभारंभ करेंगे सीएम धामी, हिस्सा लेंगी 28 टीमें

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के तत्वाधान में 14 से 18 दिसंबर तक 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप का आयोजन पुलिस लाइन देहरादून में होने जा रहा है. यह पहला मौका होगा जब उत्तराखंड ऑल इंडिया पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा. इससे पहले उत्तराखंड पुलिस ऑल इण्डिया पुलिस वाटर स्पोर्ट्स, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल और एथलेटिक्स की सफलतापूर्वक मेजबानी कर चुकी है.

अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप 2022 का उद्घाटन 14 दिसम्बर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे. चैंपियनशिप में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, राज्य पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों की 28 टीमें (आन्ध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, मेघालय, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, झारखंड, महाराष्ट्र, मणिपुर, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, गुजरात, उत्तराखंड, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, आरपीएफ, एसएसबी और असम राइफल्स) हिस्सा लेंगी.

5 दिवसीय चैंपियनशिप (14 से 18 दिसम्बर, 2022) में 334 पुरुष और महिला तीरंदाज तीरंदाजी की विभिन्न श्रेणियों- रिकर्व, कंपाउंड और भारतीय वर्गों और रैंकिंग सहित पदक, व्यक्तिगत, टीम और मिश्रित आदि स्पर्धाओं में भाग लेंगे. इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी प्रतिभाग लेंगे.

डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) ने बताया कि इन खेलों का इतिहास लगभग 70 साल पुराना है. अखिल भारतीय पुलिस खेलों का पहला संस्करण 1951 में आयोजित किया गया था. तीरंदाजी को वर्ष 2013 से AIPSCB द्वारा वार्षिक पुलिस खेलों की सूची में शामिल किया गया था.

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: