News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस ने किया 3 ट्रक चोरों को गिरफ्तार,चोरी का ट्रक भी किया बरामद

रुड़कीः भगवानपुर थाना पुलिस ने ट्रक चोरी मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी किए गए ट्रक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में भी जुट गई है. वहीं, पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है. जहां से उन्हें जेल भेज दिया जाएगा.

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह (SP Dehat Swapn Kishore Singh) ने बताया कि बीती 25 दिसंबर की रात को किशनपुर जमालपुर निवासी आसिफ का ट्रक पुहाना-इकबालपुर रोड से चोरी हो गया था. आसिफ ने अगले दिन ट्रक चोरी की शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस ने मौके पर जाकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसके अलावा घटनास्थल से मोबाइल का डंप डाटा भी उठाया था. पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही थी।

रविवार को पुलिस को पता चला कि ट्रक चोरी करने वाले आरोपी पिकअप वाहन में खेलपुर की तरफ जा रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर पिकअप वाहन को रोक लिया. पुलिस ने वाहन सवार परवेज उर्फ मोनी और कादिर निवासी खालापार मुजफ्फरनगर, मुनीर निवासी तेजलहेड़ा, थाना छपार मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. आरोपियों की निशानदेही पर ट्रक भी बरामद किया गया.

चोरी की ट्रक को यहां लगाने जा रहे थे ठिकानेः पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका एक साथी इस्तखार भी है. जो ग्राम काजी वाला थाना कोतवाली मंगलौर का रहने वाला है. आरोपियों ने बताया कि वो आसिफ के ट्रक का इंजन इस्तखार के ट्रक में लगाने वाले थे और बाकी के पार्ट्स कबाड़ी को बेचने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन इससे पहले ही वो पुलिस के हत्थे चढ़ गए. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है. साथ पकड़े गए आरोपियों के एक साथी की तलाश की जा रही है.

error: Content is protected !!