किसी का भी मोबाइल फोन गायब या चोरी हो जाए तो उसे तलाशने में पसीना आ जाता है. अमूमन मोबाइल खोने या चोरी होने पर लोग थाने चौकी कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने से कन्नी काटते हैं. लिहाजा अधिकांश पीड़ित तो पुलिस और कानून के पचड़े में पड़ने से बचने को, मोबाइल चोरी या गायब होने पर चुप्पी साधकर ही बैठने में भलाई समझ लेते हैं.कुछ लोग ऑनलाइन मुकदमा दर्ज कराके यह सोचकर खामोश होकर बैठ जाते हैं कि, चलो गया तो गया. जब मिलना होगा तो मिल जाएगा. नहीं ऐसा नहीं है. जैसा आप सोच रहे हैं. यह क्यों नहीं सोचते कि ऐसा सोचने या मानने वाले लोग गलत भी तो हो सकते हैं!
उत्तराखंड राज्य की राजधानी यानी देहरादून जिला पुलिस की अगर मानें तो अपने खोए और चोरी हुए मोबाइल को लेकर ऐसा सोचने वाले लोग सही नहीं सोच रहे हैं. इसका नमूना दो दिन पहले देहरादून पुलिस ने मय सबूत तब पेश किया, जब उसने करीब 50 लाख 50 हजार के कीमती मोबाइल फोन का जखीरा अपने यहां जमा करके ‘आम’ किया. मोबाइल के इतने बड़े ढेर को देखकर पुलिस भी हैरत मे थी. टीवी9 भारतवर्ष से बातचीत में देहरादून जिला पुलिस कप्तान दलीप सिंह कुंवर ने कहा, ‘इन मोबाइल की संख्या करीब 252 है. इनमें अधिकांश मोबाइल फोन कीमती और स्मार्ट फोन हैं.’
फोन खोने की ज्यादातर शिकायतें पुलिस में दर्ज
एसएसपी देहरादून ने आगे कहा, ‘यह वे मोबाइल फोन हैं जो देहरादून जिले की सीमा में खो या चोरी हो गए थे. इनमें से ज्यादातर की शिकायतें पुलिस के पास दर्ज थीं. इनकी बरामदगी के लिए देहरादू जिला साइबर क्राइम सेल तथा एसओजी ग्रामीण की टीमों को निर्देशित किया गया था. पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन की निगरानी में इन मोबाइल फोन को तलाशने के लिए कई विशेष टीमें बनाई गई थीं. इन टीमों में कमलेश उपाध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मिथिलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अपराध, जूही मनराल, पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन को शामिल किया गया.
50 लाख से ज्यादा है इन मोबाइलों की कीमत
इन टीमो में सतबीर बिष्ट- प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल, मुकेश त्यागी, प्रभारी एसओजी, दीपक धारीवाल, एसओजी ग्रामीण, उ0नि0 प्रमोद खुगशाल, उ0नि0 वैभव गुप्ता, हे0का0 स0पु0 हरीश जोशी, सिपाही रवीन्द्र सिंह , यादव सिंह, सूरज, महिला सिपाही ज्योति , रचना, किरण कुमार (सभी साइबर क्राइम सेल), हे0कां0 कमल जोशी, कां0 नवनीत नेगी, सोनी कुमार, मनोज, जितेन्द्र, नवीन, महिला सिपाही जमुना (सभी एसओजी ग्रामीण टीम) आदि को पूरे जिले में इस काम पर लगाया था. मोबाइल फोन सर्विलांस के माध्यम से, उत्तराखण्ड, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बिजनौर, दिल्ली, मेरठ आदि राज्यों से, जनपद देहरादून से खोए हुए कुल 252 स्मार्ट मोबाइल फोन जिनकी, अनुमानित कीमत लगभग 50,50,000 (पचास लाख, पचास हजार रूपये) है.
इन टीमों द्वारा बरामद किए गए. अब इन बरामद मोबाइल फोन को उनके मालिकों तक पहुंचाने के काम में जिला पुलिस जुटी है. इस क्रम में सोमवार को भी कई लोगों को बुलाकर उन्हें उनके मोबाइल सुपुर्द किए गए. एसएसपी देहरादून के मुताबिक, खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन्स की रिकवरी हेतु, जनपद पुलिस द्वारा स्थापित किये गये साइबर क्राइम सेल/एसओजी ग्रामीण में, पुलिस के पास जो भी सूचनाएं प्राप्त होती हैं. पुलिस द्वारा उन पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए मोबाइलों की जल्द से जल्द बरामदगी के प्रयास करती है.