News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी चोर, लंबे समय से चल रहा था फरार

देहरादून: चोरी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी का नाम शाहबाज है, जिसे कृष्णा कॉलेज तिराहा नूरपुर रोड बिजनौर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी शाहबाज उर्फ सोनू ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर कुछ महीने पहले बंद घर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी के तीनों साथियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि शाहबाज हर बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाता था, लेकिन इस बार पुलिस ने उसे दबोच ही लिया.

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि प्रदेश में वांछितों और इनामी आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पटेल नगर कोतवाली में दर्ज अलग-अलग मामलों में वांछित और फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई टीमों को गठन किया गया है, जो लगातार वांछितों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि शाहबाज की धरपकड़ के लिए एक टीम को यूपी के सहारनपुर भेजा गया था. सहारनपुर से पुलिस को शाहबाज के बारे में जानकारी मिली तो वो बिजनौर में है. इसके बाद पुलिस सहारनपुर से बिजनौर रवाना हुई और कृष्णा कॉलेज तिराहा नूरपुर रोड बिजनौर से शाहबाज को गिरफ्तार किया.

error: Content is protected !!