देहरादून सेलाकुई पुलिस ने एक वर्ष से फरार 10 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिसमें सेलाकुई पुलिस के साथ-साथ एसओजी की विशेष भूमिका है।पुलिस उप महानिरीक्षक एसएसपी देहरादून दिलीस सिंह कुंवर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय देहरादून उत्तराखण्ड के चलाये जा रहे अभियान पुलिस मन्थन चुनौतिया एवं समाधान थीम के अन्तर्गत वांछित और ईनामी अपराधियों की धर पकड़ की जा रही रहा है। इसी के अंतर्गत करीब एक साल से फरार चल रहा आरोपी जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश भी दे रही थी, लेकिन आरोपी हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. हालांकि इस बार मुखबिर की सूचना पर सेलाकुई पुलिस ने आरोपी को विकासनगर कोतवाली के हरबर्टपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम वीरेंद्र थापा है. आरोपी मूल रूप से डोईवाला थाना क्षेत्र के हर्रावाला का रहने वाला है. पुलिस ने एक वर्ष से फरार 10 हजार के इनामी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
थाना सेलाकुई पुलिस तथा एसओजी देहात की संयुक्त टीम के द्वारा अभियुक्त को शनिवार को हरबर्टपुर विकासनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि यूपी के गाजियाबाद जिले के रहने चंद्र शेखर पांडे की सेलाकुई भावाला इलाके में लाखों रुपए की जमीन है.आरोपित विरेन्द्र थापा ने साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2019-20 में चंद्रशेखर पांडेय पुत्र देवकीनंदन पांडे गाजियाबाद मूल निवासी पिथौरागढ़ की फर्जी आईडी बना कर फर्जी चन्द्रशेखर नाम का आदमी न्यायालय मे खड़ा कर वादी की जमीन को करण सिंह राणा निवासी बिरसणी सहसपुर व आनन्द सिंह निवासी को फर्जी तरीके से बेच दिया। जमीन बेचकर 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर फरार हो गया।
आरोपित ने बताया कि उसके द्वारा वादी की फर्जी आईडी बनाई गई और किसी अनजान व्यक्ति को न्यायालय में खड़ा कर वादी की जमीन की रजिस्ट्री कर दी गई और उनसे मिली रकम को अपने ऐशोआराम में खर्च करने लगा। जब उसे यह जानकारी हुई कि उसके विरुद्ध थाना सेलाकुई पर अभियोग पंजीकृत हुआ है, वह तभी से इधर-उधर पुलिस से छिपते-छिपाते बच रहा था तो शनिवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।