News India24 uk

No.1 News Portal of India

थाने से चंद कदमों की दूरी पर सारना नदी बनी शराबियों का अड्डा

सेलाकुई- राजधानी देहरादून का सेलाकुई क्षेत्र एक औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां पर बाहरी प्रदेशों से ज्यादा संख्या में लोग फैक्ट्रीयों में काम करने के लिए आते हैं जिससे सेलाकुई क्षेत्र में अपराध की संख्या भी काफी रहती हैं ऐसे में पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के बजाय लापरवाह बना बैठा है। सेलाकुई थाने की बाउंड्री से लगती सारना नदी में शराबियों का जमावड़ा साफ दर्शाता है कि स्थानीय पुलिस कितनी सजग है।

आपको बता दें कि सेलाकुई थाने की बाउंड्री से लगती सरना नदी शराबियों के लिए बहुत सुरक्षित स्थान बना हुआ है यहां पर दिन के उजाले में ही बेखौफ होकर सरना नदी में खुलेआम शराबियों के जगह जगह महफिले सजी रहती हैं मानों थाने के पास सरना नदी में शराबियों को शराब पीने की खुली छूट प्रशासन ने दे दी हो जब यहां पर मौजूद शराबी उसे पूछा गया कि वह लोग थाने के बगल में और नदी में बैठकर खुलेआम शराब क्यों पी रहे हैं तो उनका जवाब था कि कोई हम थोड़ा ही पी रहे हैं थोड़ी देर बाद यानी कि शाम के वक्त आना तो पूरी नदी में आपको लोग जगह-जगह शराब पीते दिख जाएंगे इस करके हम लोग भी यहीं पर बैठकर शराब पीते हैं और कभी पुलिस ने इस बात के लिए हम को टोका ही नहीं।इन शराबियों की जगह-जगह सजी महफिलों को सारना नदी के पुल से साफ देखा जा सकता है। सेलाकुई क्षेत्र में नकबजनी चोरी लूट छेड़छाड़ यहां तक की हत्या जैसी अपराधिक घटनाएं घट चुकी हैं फिर भी प्रशासन की इतनी बड़ी लापरवाही क्षेत्र के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है।

अब सवाल यहां यह उठता है कि थाने के बगल में रोज शराबियों का जमावड़ा लगता है और क्या कभी थाने की पुलिस की नजर इन पर नहीं पड़ी और अगर पड़ी तो क्यों आखिर पुलिस ने इन लोगों पर कार्यवाही नहीं की। दूसरा औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से बाहरी प्रदेशों से हर प्रवृत्ति के लोग सेलाकुई आते हैं ऐसे में यदि कोई बड़ी घटना घट जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा बल्कि सेलाकुई क्षेत्र में कई बार बड़ी घटनाएं घट भी चुकी हैं ऐसे में स्थानीय प्रशासन का लापरवाह होना कहां तक उचित है।

थाने की पास सारना नदी में जगह-जगह लगा शराबियों का जमावड़ा अपराधिक घटनाओं को तो न्योता देता ही है साथ ही इनके द्वारा सारना नदी को दूषित किया जा रहा है जगह-जगह इनके द्वारा शराब पीकर तोड़ी गई बोतलों के कांच और डिस्पोजल से नदी दूषित हो रही है इससे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है लेकिन शायद स्थानीय प्रशासन ने इन शराबियों के लिए शराब पीने की खुली छूट दे रखी है।

error: Content is protected !!