News India24 uk

No.1 News Portal of India

उत्तराखंड में पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से कर दी गई रद्द

उत्तराखंड पटवारी लेखपाल भर्ती के उम्मीदवारों को बड़ा झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूकेपीएससी ने पटवारी पदों पर भर्ती के लिए 8 जनवरी को आयोजित परीक्षा को रद्द कर दिया है.गौरतलब है कि परीक्षा का पेपर लीक होने की जानकारी सामने आई थी. जिसके बाद आयोग ने परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है.

जानकारी के अनुसार आयोग के ही एक अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने पेपर लीक किया था. इस मामले में एसटीएफ ने अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

563 पदों पर होनी थी भर्ती

गौरतलब है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पटवारी लेखपाल के 563 पदों पर भर्ती निकाली गई थी. भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी को किया गया था. इसमें तकरीबन 114071 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. प्रदेश भर के 598 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था.

error: Content is protected !!