विकासनगर-कोहरा कहर बरपाने लगा है हर रोज कोहरे के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं आज सोमवार सुबह तड़के घने कोहरे और तेज रफ्तार सवारियों से भरी एक बस डिवाइडर पर चल गई जिससे बस बीचोबीच फट गई जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया और सवारियों को भी मामूली चोटें आई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासनगर से हरबर्टपुर की ओर लगभग 15 से 16 सवारियों को लेकर आ रही बस हरबर्टपुर चौक से मात्र 200 मीटर पहले अपनी तेज रफ्तार और घने कोहरे के कारण डिवाइडर पर चढ़ गई जिससे बस बीचो-बीच फट गई बस के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और कंडक्टर गंभीर चोटें लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया बस में बैठी सवारियां जिसमें स्कूल के बच्चे भी शामिल थे को भी मामूली चोटें आई जिनको स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी से बाहर निकाला गया और तुरंत उपचार हेतु हॉस्पिटल ले जाया गया बताया गया कि बस को लेटिंग चार्ज के चलते ड्राइवर तेज गति से चला रहा था घने कोहरे के कारण ड्राइवर को सड़क के बीचो बीच बने डिवाइडर दिख नहीं पाए और ड्राइवर ने बस को डिवाइडर पर चढ़ा दिया। ड्राइवर का नाम अशोक कुमार बताया गया जो कि डाकपत्थर का रहने वाला था। कंडक्टर मौ. अनस की भी हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह कोई पहला मामला नहीं है जब बस दुर्घटना में किसी की जान गई और लोग घायल हो गए अक्सर इन लोकल बसों को सभी ने तेज गति से दौड़ते हुए देखा है और रोजाना देखा भी जा रहा है इसके पीछे का कारण इन बसों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए यूनियन द्वारा निर्धारित समय दिया जाता है जिसमें बस का स्टाफ सवारी भरने के चक्कर में पीछे ही समय व्यर्थ कर देता है और फिर निर्धारित समय पर पहुंचने के लिए बस को उल्टा सीधा तेज गति से बिना सवारियों की जान की परवाह किए दौडाता है जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं और लोगों की जान जाती रहती है लेकिन संबंधित विभाग और आरटीओ प्रशासन इन बसों पर किसी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीं करता है।