News India24 uk

No.1 News Portal of India

हाईकोर्ट ने UKSSSC की भर्ती परीक्षा निरस्त करने पर मांगा जवाब, राज्य सरकार व आयोग को किया नोटिस जारी

नैनीताल: UKSSSC: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 900 सौ से अधिक पदों पर चयन को निरस्त करने का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है।कोर्ट ने इस मामले को गंभीर मानते हुए राज्य सरकार व आयोग को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है।अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी।

करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा

चयनित अभ्यर्थी जगपाल सिंह व अन्य ने याचिका दायर कर कहा है कि आयोग की ओर से स्नातक स्तरीय में समूह ग समेत अन्य पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की। 4-5 दिसंबर 2021 को परीक्षा हुई और 7 अप्रैल को परिणाम घोषित किया गया। करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, 916 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन हुआ।

चयनित अभ्यर्थियों के चयन के बाद उनके सर्टिफिकेट का सत्यापन हो गया। इस मामले में पेपर लीक के बाद मुकदमा दर्ज हुआ और बाद में सभी नियुक्तियों को निरस्त कर दिया गया ।याचिकाकर्ताओं के अनुसार उन्होंने मेहनत कर परीक्षा पास की, सरकार ने उनको बिना वजह ज्‍वॉइनिंग नहीं दी।

error: Content is protected !!