News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन तस्कर 650 ग्राम अवैध चरस के साथ

विकासनगर-थाना विकासनगर पुलिस लगातार नशे की रोकथाम और बिक्री पर अंकुश लगाने को लगातार भरसक प्रयास कर रही है इसी क्रम में विकास नगर पुलिस ने तीन अभियुक्तों को अलग-अलग जगह से 650 ग्राम अवैध चरस और नगद 5950 रुपए के साथ गिरफ्तार किया है।

विकासनगर कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट के द्वारा बताया गया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु टीम गठित की गई पुलिस टीम के द्वारा 12 जनवरी को दो अलग-अलग जगहों से चौकी बाजार क्षेत्र के खेड़ा मंदिर के पास अजीतनगर से एक अभियुक्त जयपाल सिंह पुत्र दलीप सिंह उर्फ देबू निवासी ग्राम लावरी पो० ऑ० गढसार तहसील चकराता जनपद देहरादून उम्र 50 वर्ष को कुल 500 ग्राम अवैध चरस व चरस बेचकर कमाये गये 5950/- रुपये व एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया और वही टीम ने दूसरी ओर जलालिया आम के बाग से दो अभियुक्त क्रमश मोहम्मद मेहताह पुत्र तस्लीम उम्र 32 वर्ष निवासी कैथोडा थाना मिरापुर जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 और मुबश्शीर अहमद पुत्र मुस्सबीर उम्र 44 वर्ष निवासी वार्ड न01 भट्टा रोड मुख्य बाजार विकासनगर थाना विकासननगर देहरादून को मो0सा0 सख्या UK16C 7866 मे 150 ग्राम अवैध चरस परिवहन करते हुए गिरफ्तार किये गये।
कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट के द्वारा बताया गया कि अभियुक्तों के बारे में अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है और अभियुक्तगणों के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया जिसको आज माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा ।

पुलिस टीम में उप निरीक्षक मिथुन कुमार,उ0नि0 अर्जुन सिह गुसाई ,हे0का0 धर्मेन्द्र सिह, कानि०राजबीर,काo मनवीर भंडारी,का० अमित कुमार शामिल रहे।

error: Content is protected !!