News India24 uk

No.1 News Portal of India

बर्फबारी शीत लहर कोहरे के कारण अगले 5 दिन तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग ने बताया कि अगले पांच दिन तक रात और सुबह कहीं घना, तो कहीं बहुत घना कोहरा छाया रहेगा। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के असर से यह बदलाव होने की उम्मीद है। इन क्षेत्रों में अगले हफ्ते भी भारी बर्फबारी व बारिश की संभावना है। बर्फबारी, शीतलहर व कोहरे के चलते उत्तर भारत में दिन में भी ठंड रहेगी।

बर्फीली हवाओं से गिरा पारा, बढ़ी ठिठुरन
उत्तर-पश्चिम दिशा से चल रही बर्फीली हवाओं से दिल्ली में एक बार फिर से ठिठुरन बढ़ गई है। आने वाले दिनों में शीतलहर चलने से न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। मौसम विभाग ने रविवार से दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है। 15 जनवरी से दिल्ली और पड़ोसी राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में फिर से शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना है। वहीं मंगलवार से 20 जनवरी तक विभाग ने येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है।

हिमालयी क्षेत्र में दो दिन भारी बारिश संभव
ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 18 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव होगा। जम्मू-कश्मीर से हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में उसके बाद दो दिन बारिश होगी और बर्फ गिरेगी। 20 जनवरी की रात फिर एक पश्चिमी विक्षोभ क्षेत्र को प्रभावित करेगा और उसके चलते कुछ इलाकों में बारिश और हिमपात होने की संभावना है।

error: Content is protected !!