सहसपुर: धर्मावाला पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ लगातार कार्यवाही करते हुए दो अभियुक्तों को अलग-अलग स्थान से अवैध चरस और अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर किया मुकदमा पंजीकृत।
चौकी प्रभारी भरत सिंह रावत के द्वारा बताया गया कि धर्मा वाले पुलिस लगातार नशे की खिलाफ अपनी कार्यवाही जारी रखे हुए हैं जिस क्रम में गठित पुलिस टीम ने 16 जनवरी की शाम को चौकी क्षेत्र आसनपुल के पास आकस्मिक चेकिंग की गई जिसमें अभियुक्त मो0 अल्ताफ पुत्र मतलूब हसन निवासी मोहल्ला गोरोवाला ढाकी थाना सहसपुर उम्र 42 वर्ष से 10. 60 ग्राम स्मैक बरामद किया गया अभियुक्तों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसको जेल भेज दिया गया वही 14 जनवरी की शाम को भी आसन पुल के पास आकस्मिक चेकिंग की गई थी जिसमें अभियुक्त शाहरुख ऊर्फ सोना पुत्र इरशाद निवासी बड़ा रामपुर निकट बड़ी मस्जिद थाना सहसपुर उम्र 21 वर्ष से 215 ग्राम चरस बरामद किया गया ,अभियुक्त को NDPS ACT में जेल भेजा गया था।
चौकी प्रभारी भरत सिंह रावत के द्वारा बताया गया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में धर्मा वाला पुलिस लगातार नशे की रोकथाम एवं बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यवाही कर रही है और आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी क्षेत्र में नशे पर अंकुश लगाने के लिए मुखबिर तंत्र सक्रिय कर संदिग्धों को चिन्हित किया जा रहा है।पुलिस टीम उ0नि0 भरत सिंह रावत चौकी प्रभारी धर्मावाला,का0 मधुसूदन,का0 भारतवीर,का0 तेजवीर शामिल रहे।