विकासनगर-जिलाभर में जुआ सट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डाकपत्थर पुलिस ने दो जगहों से सट्टा खाईबाडी करने के आरोप में दो को गिरफ्तार किया।
डाकपत्थर पुलिस चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह गोसाई के द्वारा बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि दो भाइयों के द्वारा अपनी परचून की दुकान पर जुआ सट्टे की खाई बाड़ी की जा रही है जिसके लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें गठित पुलिस टीम ने दोनों सगे भाइयों राहुल जैन पुत्र स्व0 मनोज कुमार जैन निवासी जीवनगढ़ थाना विकासनगर देहरादून उम्र 32 वर्ष और गौरव जैन पुत्र स्व0 मनोज कुमार जैन निवासी जीवनगढ़ थाना विकासनगर देहरादून उम्र 26 वर्ष को जीवनगढ़ को अपनी दुकान के पास अवैध सट्टा पर्ची व कुल 6310 रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया। चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह गोसाई के द्वारा बताया गया कि अभियुक्त गणों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 13 जुआ एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम में अर्जुन सिंह गोसाई चौकी प्रभारी डाकपत्थर, हे0कां0 धर्मेंद्र सिंह,कां0 793 संदीप ,का0सोनू राम शामिल रहे।