News India24 uk

No.1 News Portal of India

डीएम ने गुंडा एक्ट के तहत 25 लोगों को किया जिला बदर

Sonika IAS officer Uttarakhand

देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने जनपद में 13 लोगों को जिला बदर करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने यह आदेश गुंडा एक्ट के तहत न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट में वादों के निस्तारण पर सुनाया।

बताया गया कि 13 लोगों को 17 जनवरी 2023 से 6 माह के लिए जिला बदर करने के आदेश दिए गए है। इससे पूर्व 12 लोगों को जिला बदर करने के आदेश दिए गए थे। जिसमें से 10 लोगों को 6 माह के लिए और 2 लोगों 3 माह के लिए जिला बदर किया गया।

जनपद में कुल 25 लोगों को जिला बदर कर दिया गया है। जिनमें थाना क्लेमेन्टाउन अन्तर्गत 5, विकासनगर 7, सहसपुर 2, नेहरू कालोनी 3, कैंट 01, डालनवाला 01, रायपुर 02, पटेलनगर 02, प्रेमनगर 01 और थाना राजपुर अन्तर्गत 01 व्यक्ति का नाम शामिल है।

थाना क्लेमेन्टाउन में जानकी प्रसाद, शंशाक, विकासनगर में शाहिद, शिवम, अब्दुल सत्तार, सुरेन्द्र, मेहरबान उर्फ माठू, सहसपुर में फैजान, नेहरू कालोनी में तयब अली व विकास
सुन्दरियाल, कैंट में राजकुमार, डालनवाला में शुभम, सहसपुर में सलमान को 6 माह के लिए गुंडा अधिनियम में जिला बदर किया गया है।

पूर्व में जिला बदर किए गए 12 लोगों में थाना रायुपर में पप्पू व पप्प्पू, क्लेमेन्टाउन में असरफ, ओमवीर सिंह तोमर व प्रमोद उर्फ भोलू, नेहरू कालोनी में प्रमोद त्यागी, पटेलनगर में हारूल व राशिद उर्फ तोफिक, प्रेमनगर में गौतम काला, राजपुर में दिल बहादुर को 6 माह के लिए तथा थाना विकासनगर में नीरज व सुनील को 3 माह के लिए जिला बदर किया गया है।

error: Content is protected !!