उत्तराखंड जिला सहकारी बैंकों में हुई भर्तियों में गड़बड़ी को लेकर दूसरे चरण की जांच पड़ताल शुरू हो गई है. जांच टीम के समक्ष देहरादून, ऊधमसिंहनगर और पिथौरागढ़ जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष, तत्कालीन महाप्रबंधक और सहायक निबंधक के बयान दर्ज कराए गए.इस दौरान सभी ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में उनके स्तर से कोई भी गड़बड़ी नहीं की गई है.
जांच अधिकारी उपनिबंधक नीरज बेलवाल और मान सिंह सैनी ने हल्द्वानी राज्य सहकारी बैंक मुख्यालय में सभी के बयान दर्ज किए. सभी लोग लिखित जवाब लेकर पहुंचे थे. देहरादून से अध्यक्ष अमित शाह, तत्कालीन जीएम वंदना श्रीवास्तव, सहायक निबंधक राजेश चौहान और भरत सिंह पहुंचे.
यूएसनगर से अध्यक्ष योगेंद्र सिंह रावत, महाप्रबंधक रामअवध, एआर एमएल टम्टा ने जवाब दाखिल किया. पिथौरागढ़ से अध्यक्ष मनोज सावंत, जीएम सुरेंद्र प्रभाकर, एआर मनोज पुनेठा पहुंचे. सभी ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया तय नियमों के तहत ही कराई गई. जो भी गाइड लाइन भर्ती को लेकर जारी की गई थी, उसी के तहत भर्ती हुई है. कहीं भी कुछ गलत नहीं किया गया है. जवाब लिखित में विस्तार से दिए होने के कारण इससे अधिक कोई जवाब नहीं दिया गया. अब लिखित में दिए गए सभी जवाबों की जांच पड़ताल भी साथ साथ शुरू कर दी गई है.
एक सप्ताह के भीतर जांच समिति सभी जवाबों का परीक्षण कर अपनी फाइनल रिपोर्ट शासन को जमा कराएगी. जांच टीम ने सवाल जवाब प्रक्रिया की पुष्टि की.