News India24 uk

No.1 News Portal of India

चुनाव के वक्त किए गए वादे भी होते हैं पूरे इसमें कोई शक नहीं:मुन्ना सिंह चौहान

विकासनगर सीवर लाइन चौक की समस्या से जूझ रही नगर पालिका विकासनगर क्षेत्र की जनता को राहत देते हुए विकासनगर विधायक द्वारा जल संस्थान कार्यालय को सीवर लाइन साफ करने के आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाये गये। मंगलवार को वाहनों पर लगे लाखों की लागत से तैयार इन आधुनिक उपकरणों को विधायक द्वारा हरी झंडी देकर क्षेत्र में रवाना किया गया।

नगर पालिका विकासनगर क्षेत्र में सीवर लाइन काफी पुरानी होने की वजह से अक्सर चौक हो जाया करती थी। इस समस्या को देखते हुए स्थानीय विधायक माननीय मुन्ना सिंह चौहान जी द्वारा विकासनगर की जनता को इस समस्या से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया गया था। जिसे पूरा करते हुए माननीय विधायक मुन्ना सिंह जी द्वारा लगभग 60 लाख की लागत से वाहनों पर तैयार आधुनिक उपकरणों की विधिवत पूजा अर्चना के बाद हरी झंडी देकर क्षेत्र में रवाना किया गया। विधायक मुन्ना सिंह चौहान जी ने कहा कि इस जैटिंग मशीन, सेक्शन मशीन, सीवर लाइन डी-शैलटिंग मशीन व अन्य आधुनिक उपकरणों के उपयोग के बाद विकासनगर की जनता को सीवर लाइन चौक की समस्या से निजात मिल पाएगी। वहीं आने वाले समय में कई अन्य आधुनिक उपकरण भी विकासनगर की जनता को राहत देने के लिये जल्द ही विभागों को दिये जायेंगे। विपक्षी दलों द्वारा उठाए जा रहे सवालों के बाद विकासनगर विधायक माननीय मुन्ना सिंह चौहान जी ने चुस्की लेते हुए कहा कि जनता से चुनाव में किए गए वादे कोई भ्रांति नहीं, वह भी सच होते हैं, क्योंकि भाजपा द्वारा किया गया वादा वादा नहीं एक संकल्प होता है जिसे अब विकासनगर की जनता भी समझने लगी है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख विकासनगर सरदार जसविन्दर सिहं ‘बिटटू’, शान्ति जुआंठा – अध्यक्षा नगर पालिका विकासनगर, आरुण मित्तल, प्रदीप सोनी जी, अनिल जैन जी, सभासद कृष्णा तोमर, गुड्डी देवी, उपासना, प्रतिक्षा, विशनराणा, अंकित जोशी, नीरज चौहान, अमरजीत सिहं ‘राजू’, राजकुमार रोहिला, राकेश जॉन, बद्री प्रसाद भट्ट अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विकासनगर, भगवंत सिंह बिष्ट अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हरबर्टपुर, जे.एस. चौहान – जलकल अभियन्ता, आलेन्द्र सिंह – कनिष्ठ अभियन्ता, शुभम, सोहन, मनोज, गौरव चावला, अनुज कंसल आदि काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!