News India24 uk

No.1 News Portal of India

विकासनगर में एसएसपी डीआईजी ने किया जनसंवाद जानी लोगों की प्रतिक्रियाएं, अवैध खनन पर दिए सख्त निर्देश

विकासनगर पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डीआईजी दिलीप सिंह कुंवर जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों से रूबरू होते हुए जानी लोगों की प्रतिक्रियाएं। कार्यक्रम में आए लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं और सुझाव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखे जैसे लोगों ने स्थानीय थाना चौकियों में पुलिस बल बढ़ाने और महिला पुलिस की तैनाती की मांग की तो वहीं कुछ लोगों ने ट्रैफिक व्यवस्था के लिए सीपीयू की भी मांग की और साथ ही नशे के बढ़ते प्रकोप को लेकर लोगों ने चिंता जताई और पुलिस के द्वारा ठोस कदम उठाने की मांग की जिस पर पुलिस कप्तान दिलीप सिंह कुंवर ने लोगों के सुझाव और समस्याओं को बड़ी गौर से सुना और लोगों को आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं और सुझाव पर गौर किया जाएगा, और नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी यहां तक कि उनकी संपत्ति को भी जप्त करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और इसके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनसंवाद में पहुंचे लोगों को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई।

वही मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर के द्वारा बताया गया कि नशे के प्रकोप को रोकने के लिए पुलिस के साथ-साथ सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी तभी जाकर नशे पर अंकुश लगाया जा सकता है और क्षेत्र में अवैध खनन और ओवरलोडिंग को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और वैध रूप से खनन करने वालों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है वैध पट्टा धारक और वैध रूप से खनन सामग्री ढोने वाले वाहनों का पुलिस पूर्ण सहयोग करेगी। और वही ढालीपुर और आसपास के क्षेत्र में खनन माफियाओं के द्वारा यमुना नदी में अवैध खनन और अपने निजी अवैध भंडारण बनाने वालों के खिलाफ भी पुलिस से जल्द ही सख्त कदम उठाएगी।

error: Content is protected !!