News India24 uk

No.1 News Portal of India

सेलाकुई रामपुर में कबाड़ी की दुकान में लगी भीषण आग मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियां

विकासनगर-सेलाकुई के रामपुर सारना के पुल के किनारे बने कबाड़ी के गोदाम में शाम 5 बजे के लगभग भीषण आग लग गई आग बुझाने पहुंची दमकल की 3 गाड़ियां

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर सारना पुल के किनारे शराफत कबाड़ी के गोदाम पर शाम 5 बजे करीब गोदाम में रखे कबाड़ में भीषण आग लग गई आग की लपटें इतनी तेज और ऊंची थी कि आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई सूचना पाकर मौके पर दमकल की 3 गाड़ियां भी वहां पहुंच गई और आग पर काबू पाने के लिए भरसक प्रयास किए गए कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

आपको बता दें कि रामपुर में कबाड़ीयों के बहुत सारे गोदाम हैं जहां फैक्ट्रियों से निकला कबाड़ खरीद कर कबाड़ी कबाड़ बिनते हैं जिसमें ज्यादातर गत्ता और प्लास्टिक होता है जिसके अक्षर कबाड़ के गोदाम पर चट्टे लगे दिख जाएंगे कबाड़ीयों ने बिना किसी अनुमति के बड़े-बड़े गोदाम खोल रखे हैं। गोदाम पर ना तो किसी प्रकार का कोई फायर उपकरण देखने को मिलेगा और ना ही फायर डिपार्टमेंट ने कभी इन गोदामों को चेक करने की जहमत उठाई ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है शायद संबंधित विभागों को किसी की जान की कोई परवाह नहीं।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: