विकासनगर-कुल्हाल पुलिस ने एक शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से पुलिस ने 30 पेटी अवैध शराब बरामद की है। शराब की कीमत तीन लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने तस्कर से एक डस्टर गाड़ी भी बरामद की है जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए आंकी गई।
होली के त्यौहार पर शराब की तस्करी बढ़ जाती है। ऐसे में पुलिस और आबकारी विभाग भी मुस्तैद रहता है और तस्करों को पकड़ने की फिराक में लगा रहता है। इसी कड़ी में थाना विकासनगर की कुल्हाल पुलिस ने चौकी क्षेत्र मटक माजरी चैकिंग के दौरान मुखबिर से मिली कि हिमाचल की तरफ से एक डस्टर कार मे अवैध शराब लाई जा रही है मुखबीर की सूचना पर थोडी देर बाद मटक माजरी तिराहे पर चैकिंग में हिमाचंल प्रदेश की ओर से आने वाली एक कार सं0- DL2CAT -3129 डस्टर कार को चैकिंग के लिये रोकने का इशारा किया जो वाहन को तेज गति से भगाने लगा जिसे निजी वाहनो से पीछा कर मय वाहन के मटक माजरी तिराहे से कुछ दुरी पर पकड लिया और चालक वाहन को छोडकर भागने की प्रयास करने लगा जिसे एकदम घेर घोट कर पकड लिया वाहन को चैक करने पर वाहन मे 15 पेटी रायल ग्रेन्ड चण्डीगढ मार्का अग्रेजी शराब व 15 पेटी संतरा हरियाणा मार्का देशी शराब भरी है जो चण्डीगढ व हरियाणा मार्का है। इस शराब की कीमत मार्केट में करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है । कार चलाक से इस भारी मात्रा मे शराब परिवहन का लाइसेंस तलब किया गया नही दिखा पाया । चालक से नाम पता पूछा तो इसने अपना नाम प्रवेश त्यागी पुत्र स्व0 प्रवीण त्यागी निवासी ग्राम रोजा यकुबपुरा थाना विसरक कहसील दादरी जिला गौतमबुद्धनगर उम्र- 40 वर्ष बताया ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया गया कि इस डस्टर कार से मे शराब सप्लाई करता हु मेने इस गाडी को मैने शऱाब तस्करी के लिए खरीदा है इसी गाडी से ही मै अक्सर दिल्ली, नोयडा, गुडगाँव, हरियाणा में शराब सफ्लाई का काम करता हु उत्तराखण्ड मे पहली बार आया हुं यह शराब मेने हरियाणा से उठाई थी और देहरादून मे बेचने जा रहा था आप लोगो ने पकड लिया जब भी मुझे शराब का आडर मिलता है शराब छोडनी होती है तो मे हरियाणा के गोदाम से या शराब के ट्रक से अपनी डस्टर कार मे पलटी करवाकर जहां सौदा हुआ है वहा छोड देता हुं ।
पुलिस टीम में एसएचओ विकासनगर शंकर सिह बिष्ट,व0उ0नि0 भुवन चन्द पुजारी,उ0नि0 प्रवीण कुमार चौकी प्रभारी कुल्हाल,का0 कुलदीप कुमार,का0 अमित कुमार,कानि0 रहीश,कानि0नरेश पंवार,कानि0 विकास त्यागी,कानि प्रवीण कुमार शामिल रहे।