सहसपुर- सड़कों पर चलते समय बुलेट मोटरसाइकिल सवार अचानक साइलेंसर से पटाखे बजाते हैं, इससे हार्ट मरीजों और बीमार लोगों की धड़कने बढ़ जाती हैं। शनिवार को ऐसा ही एक मामला सहसपुर थाना क्षेत्र का सामने आया जिसमें एक बारात में आए बारातियों ने रामपुर से लेकर सहसपुर तक जमकर हुड़दंग कांटा जिसमें 4,5 बुलेट मोटरसाइकिल और कारों में सवार होकर बुलेट गाड़ियों से पटाखे बजाए और चलती कार से बाहर निकलकर हो हल्ला किया गया राष्ट्रीय राजमार्ग 72 को बाधित कर वाहनों की आवाजाही में व्यवधान पहुंचाया जिसकी किसी परेशान राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस तक पहुंचाई।
पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए सहसपुर पुलिस को वीडियो में दिख रहे वाहनों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।सहसपुर थाना अध्यक्ष गिरीश नेगी द्वारा तत्काल टीम गठित की गई जिसमें टीम के द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल व ऑल्टो कार को प्रसारित वीडियो के माध्यम से चिन्हित किया गया।आज दिनांक 19 फरवरी को 04 बुलेट मोटर साइकिल और एक ऑल्टो कार पर MV Act के अंतर्गत सीज करने की कार्यवाही की गई।
सहसपुर थाना अध्यक्ष गिरीश नेगी के द्वारा बताया गया कि सहसपुर पुलिस के द्वारा एक अभियान चलाया जाएगा जिसमें मॉडिफाई सलेनसर और यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी भी बुलेट में मोडिफाइड साइलेंसर पाया गया तो बुलेट को सीज करने और वाहन चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।