News India24 uk

No.1 News Portal of India

पछवादून में खनन माफिया बने पुलिस और ग्रामीणों के लिए सिरदर्द

विकासनगर- जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के लगातार अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने के बावजूद भी कोतवाली विकासनगर क्षेत्र में इन दिनों खनन माफिया के ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। क्षेत्र की नदियों से दिन-रात अवैध खनन का खेल बदस्तूर जारी है।

आपको बता दें कि कुंजा मटक माजरी और ढालीपुर से लगती यमुना नदी में अवैध खनन करने वाले अपने ट्रैक्टर ट्रालीयों से दिन रात अवैध खनन का कार्य करते रहते हैं । ढालीपुर की यमुना नदी में तो ट्रैक्टर ट्रॉलीयों से अवैध खनन करने के लिए ट्रैक्टर में जेसीबी नुमा छोटी मशीन लगाई हुई है जो यमुना नदी में बेतरतीब तरीके से खुदाई कर ट्रॉलियों को बढ़ने का काम करती है । ढालीपुर यमुना नदी में दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉली दिन-रात अवैध खनन करते हुए दिख जाएंगे जिनको शायद रोकने टोकने वाला कोई नहीं है।

वहीं मटक माजरी कुंजा में दिन-रात यमुना नदी से अवैध रूप से खनन सामग्री को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर गांव की आबादी वाले रास्ते से बीचोबीच इतनी तेज रफ्तार से गुजरते हैं जिसमें कई बार लोग हादसों के शिकार होते-होते बचे चंद दिन पूर्व की एक घटना जिसमें ओवरलोड भरा ट्रैक्टर ट्रॉली खनन सामग्री को लेकर अनियंत्रित हो गया पहले तो एक दुपहिया वाहन को टक्कर मारी फिर एक बुजुर्ग और बच्चा उसकी चपेट में आते-आते बचे जिसका सीसीटीवी फुटेज का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिस पर कुल्हाल पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए यमुना नदी से आने वाले रास्ते में खाई खोद कर खनन सामग्री के वाहनों का रास्ता अवरुद्ध किया। कुल्हाल पुलिस के द्वारा कई बार अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती रही है बावजूद इसके खनन माफिया बाज आने का नाम नहीं लेते। स्थानीय लोगों का कहना है कि मटक माजरी के आबादी वाले रास्ते में अगर गाटर लगा दिए जाएं तो शायद खनन माफियाओं के आंतक से उन्हें मुक्ति मिल जाए।

error: Content is protected !!