सहसपुर- सहसपुर के जस्सोवाला गांव में एक महिला ने अपने दो बच्चों सहित जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली प्राप्त जानकारी के अनुसार सहसपुर थाना क्षेत्र के शीतला नदी पुल के पास जस्सोवाला गांव के इंद्रपाल पुत्र राम जसपाल उम्र 36 वर्ष ने रात 11:30 बजे थाना पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी सरोजा पाल उम्र 32 वर्ष, दोनों पुत्र अंश उम्र 12 वर्ष और अर्णव उम्र 07 वर्ष ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है इस मामले की सूचना तुरंत पुलिस ने अपने उच्च अधिकारियों होगी और मौके पर एक टीम को रवाना किया गया जहां पर इंद्रपाल उपरोक्त की पत्नी सरोजा पाल व दोनो पुत्र अंश व अर्णव अचेत अवस्था में पड़े मिले जिन्हें 108 के माध्यम से सरकारी अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया मौके पर पुलिस कप्तान दिलीप सिंह कुंवर और एसपी देहात कमलेश उपाध्याय भी निरीक्षण को पहुंचे। पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस द्वारा आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि इंद्रपाल मूल रूप से ग्राम मिसराइनपुर पोस्ट दुर्गागंज थाना दुर्गागंज जिला भदोही उत्तर प्रदेश का निवासी है विगत 10 वर्षो से थाना सहसपुर क्षेत्र में अपने परिवार के साथ निवास कर रहा है एवम वर्तमान में सेलाकुई फार्मासिटी स्थित डिफोहिल्स कंपनी में जॉब करता है। आस-पड़ोस व रिश्तेदारों से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि दोनों पति-पत्नी के बीच आर्थिक तंगी के कारण पारिवारिक कलह रहता था। पुलिस बाकी के सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है।