सहसपुर-राजधानी देहरादून में लगातार जमीनी विवाद के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसमें नोटों की चाह में भू माफिया लोगों के साथ छल कपट कर फर्जी तरीके से जमीनों की खरीद फरोख्त कर रहे हैं इसमें भूमाफिया किस्म के लोग कूट रचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला सहसपुर थाना क्षेत्र का आया है जिसमें 9 मार्च को सहसपुर थाने में श्रीमती सुधा देवी पत्नी श्री चंद्र मोहन देवली निवासी ग्राम पंचायत कारबारी ग्रांट थाना पटेल नगर जनपद देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई तथा उच्च अधिकारी गणों की जांच आख्या के आधार पर बताया गया कि गुरुद्वारा गली विकासनगर निवासी मोहम्मद जैद रफी अंसारी पुत्र रफी अंसारी, श्रीमती मानवता पत्नी मोहम्मद जैद रफी, शकीला पत्नी महफूज, वहीदन पत्नी मतलब,जोहरा पत्नी शकूर,नफीस पुत्र शकूर, शकूर पुत्र शरीफ और सभावाला सहसपुर निवासी फुरकाना पत्नी सत्तार,मोहम्मद फैरान पुत्र निसार,श्रीमती अफजल पत्नी अफजल पेशावरी इन सभी अभियुक्तगणों के द्वारा षड्यंत्र रचकर धोखाधड़ी की नियत से PACL की भूमि को अनुचित लाभ प्राप्त करने की नियत से क्रय विक्रय करने के संबंध में दी जिसमें सहसपुर थाना पुलिस ने तत्काल सुसंगत धाराओं 420/467/468/471/120B आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया।
सहसपुर थाने में संपत्ति विवाद को लेकर 5 महिलाओं सहित 10 पर हुआ मुकदमा दर्ज
