News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस ने 230 ग्राम चरस के साथ किया महिला तस्कर को गिरफ्तार

विकासनगर-पुलिस के लगातार नशे की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर नशा तस्करों की धरपकड़ के बावजूद क्षेत्र में नशे का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है पुरुष तस्करों के साथ-साथ महिलाओं ने भी नशा तस्करी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। कुल्हाल पुलिस ने नशा तस्करी में लिप्त एक महिला तस्कर को 230 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया है।

बता दें कि कुल्हाल पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी के द्वारा बताया गया कि कुंजा क्षेत्र में पुरुषों के साथ-साथ कुछ महिलाएं भी नशा तस्करी में संलिप्त हैं जिनका चिन्ही करण कर धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में एक पुलिस टीम का गठन किया गया गठित पुलिस टीम ने चिन्हित की गई महिला तस्कर प्रवीन उर्फ पिन्नो निवासी ग्राम कुरैशी मौहल्ला, कुंजाग्रांट, थाना विकासनगर, देहरादून उम्र 50 वर्ष को 230 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्ता के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया और अभियुक्ता को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस द्वारा पूछताछ में महिला तस्कर के द्वारा बताया गया कि वह आसपास के क्षेत्र से आने वाले छात्रों और मजदूरों को नशा बेचकर अपना घर खर्च चलाती है जिसके चलते हैं वह कयीं बार हवालात की हवा भी खा चुकी है आज भी वह घर के बाहर अवैध चरस को किसी ग्राहक को बेचने की फिराक में थी पर पुलिस टीम द्वारा उसे पकड़ लिया गया।

कुल्हाल चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी के द्वारा बताया गया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में नशे की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। कुल्हाल चौकी क्षेत्र में नशा तस्करों को चिन्हित किया जा रहा है जिसमें कुछ महिला तस्कर भी शामिल हैं अब कुल्हाल पुलिस इन नशा तस्करों के विरुद्ध धरपकड़ की कार्यवाही कर रही है। पुलिस टीम में उ0नि0 प्रवीण सैनी, प्रभारी चौकी कूल्हाल,का0 रहीश,का0 अमित,का० संजय और म०का० आशा शामिल रहे।

error: Content is protected !!