विकासनगर-यूजेवीएनएल की जमीन पर बसे नवाबगढ़ के सैकड़ों हिन्दू व मुस्लिम परिवार के लोगों को अपने सिर से छत छिनने का डर सता रहा है। अपना आशियाना छीनने का डर सता रहे लोग शनिवार को विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान जी से मिलने उनके निवास पर पहुंचे। इस मौके पर पहुँची सैकड़ों महिला व पुरुषों द्वारा अपनी समस्या को विधायक जी के सामने रखा।
विधायक मुन्ना सिंह चौहान द्वारा लोगों की समस्या को सुनने के बाद मौके पर ही अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर इस मामले में उचित जांच कर आगे की कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि नोटिस मिलना कोई नई बात नहीं है यह नोटिस पिछले कई सालों से विभाग द्वारा भेजे जा रहे हैं। इस मामले में अभी उन्हें कानूनी पोजिशन जैसे अदालत के आदेश या विभागीय कार्यवाही व राजस्व भूमि की जानकारी नहीं है। बिना कागजों की जांच करें आनन-फानन में उनके द्वारा कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती कागजों की जांच करने के बाद पता चलेगा कि जमीन किसकी है,अतिक्रमण हटाना है या नहीं। विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि उन्हें बस इस बात की चिंता है कि आनन-फानन में किसी गरीब आदमी को कोई नुकसान ना पहुंचे। अभी हाल में बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं जिलाधिकारी से वार्ता के बाद उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि फिलहाल इस अतिक्रमण की कार्रवाई को सभी तथ्यों और पहलुओं की जांच पूरी कर लेने तक कुछ समय के लिए स्थगित कर दें।