विकासनगर- डाकपत्थर से लेकर कुल्हाल तक UJVNL की भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए मकानों और अवैध निर्माण करने वालों को विभाग के द्वारा 11 मार्च तक का समय खाली करने और अवैध अतिक्रमण को हटाने को दिया गया था लेकिन समय सीमा रहते हैं अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था जिसके फलस्वरूप प्रशासन की टीम ने 11 मार्च को एक बैठक आहूत की थी जिसमें अवैध कब्जा हटाने के लिए प्रक्रिया तय की गई थी और उसके बाद ढलीपुर से लेकर डाकपत्थर तक अतिक्रमण वाली जगहों का निरीक्षण किया गया था जिसके बाद आज दिनांक 12 मार्च को प्रशासनिक अमला सुबह 9:00 बजे से ही ढलीपुर स्थित उत्तराखंड जल विद्युत निगम के कार्यालय में इकट्ठा होने लगे जिसमें स्थानीय पुलिस प्रशासन सभी थाने चौकियों के प्रभारी कोतवाल विकासनगर सीओ विकास नगर तहसीलदार एसडीएम के साथ ही एसपी देहात एडीएम भी मौजूद रहे यहां तक कि अतिक्रमण को हटाने के लिए एसडीआरएफ की टीम 6 जेसीबी मशीन 6 ट्रैक्टर ट्रॉलीयों को भी सुबह से ही बुला लिया गया था।
बंद कमरे में सभी अधिकारियों ने कई घंटों तक विचार विमर्श किया फिर बिना मीडिया के सवालों का जवाब दिए निरीक्षण को निकल पड़े मीडिया के काफी प्रयास करने के बावजूद भी एडीएम देहरादून बिना किसी सवाल का जवाब दिए नो कॉमेंट कहते हुए निकल पड़े।
सूत्रों की अगर मानें तो आज 12 मार्च को प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए 11:00 बजे का समय निर्धारित किया गया था लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा और शासन-प्रशासन की टीम ने भी चुपचाप निकलने में ही भलाई समझी किसी भी अधिकारी को कुछ कहते नहीं बन रहा था।
No.1 News Portal of India